नैनीताल। श्री रामसेवक सभागार में पौष मास के रविवार से बैठकी होली का शुभारंभ हो गया है। बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक डॉ. नारायण सिंह जंतवाल व रामसेवक सभा के पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मनोज साह तथा संचालन प्रो ललित तिवारी ने किया।
महासचिव जगदीश बवाड़ी ने बताया कि पौष मास दसवां मास है,जिसमें चंद्रमा पुष्य नक्षत्र में होता है। पौष मास पूजा,पाठ,जप तप व दान के लिए शुभ होता है। सूर्य की आराधना आरोग्य तथा सौभाग्य देता है। पौष के प्रथम रविवार से निर्वाण की होली बैठक के रूप में प्रारंभ होती है,जो भक्ति पर आधारित होती है। विश्व की उत्पत्ति का जीवन की ऊर्जा का स्रोत है। बसत पंचमी से श्रृंगार होली प्रारंभ होगी,होली ऋतु परिवर्तन दरसाता है।
श्री राम सेवक सभा उत्तराखंड की संस्कृति संरक्षण एवं विरासत को आगे बढ़ाने में ध्वज वाहक का कार्य कर रही है।
होली के शुभारंभ में सतीश पांडे,नरेश चमियाल,राजा साह,मिथिलेश पांडे,मनोज पांडे,नरेंद्र बिष्ट,अजय कुमार,रक्षित साह,वीरेंद्र,पारस जोशी व वंश जोशी द्वारा माई के मदिर में दीपक वारु में सजन, गणपति को भज लीजे राशि मोरा,शंकर सुमन भवानी के नंदन गाइए गबपती नंदन, ऊंचे भवन पर्वत पर बस रही है तेरी अंत नही है आदि होली गीत प्रस्तुत किए।
नवीन बेगाना व गिरीश भट्ट ने तबले तथा लोटा संगीत दिया।
इस दौरान अशोक साह,राजेंद्र बिष्ट,मुकेश जोशी, बिमल साह,राजेंद्र लाल साह,हरीश राणा,कुंदन नेगी, मनोज साह,अमर साह,रोहित,हीरा सिंह,नीरज बिष्ट आदि मौजूद रहे।