कुमाऊँ

बेतालघाट के काश्तकारों ने स्वरोजगार की दिशा में बढ़ाया पहला कदम

पैतृक एग्रो प्रोडक्ट कंपनी लिमिटेड का किया निर्माण।
बेतालघाट। पीएम मोदी के लोगो को स्वरोजगार से जोड़ने की मुहिम के तहत काफी लोग स्वरोजगार कर आत्मनिर्भर बन चुके है। वही नैनीताल जनपद बेतालघाट क्षेत्र के हरीश पांडे,विनोद तिवारी,विजय कुमार, प्रधान कैलाश पन्त,आनन्द बल्लभ,राम सिंह जलाल आदि काश्तकारों ने अब स्वरोजगार की दिशा में एक कदम बड़ा दिया है। क्षेत्र के आस पास के काश्तकारों ने स्वयं द्वारा निर्मित उत्पादों को पैकिंग कर बाजार में बेचने का कार्य शुरू कर दिया है। इसके लिए काश्तकारों ने आपसी सहयोग से “पैतृक एग्रो प्रोडक्ट कंपनी लिमिटेड” नाम से फर्म बनाकर गांव के उत्पादों को स्वयं बेचने की मुहिम शुरू की है। कंपनी के डायरेक्टर बोर्ड में राम सिंह जैड़ा को चेयरमैन बनाया गया है।

10 रुपये के शेयर के माध्यम से ग्रामीणों को फर्म से जोड़ा जा रहा है। वही कंपनी की जनरल बैठक में शेयर धारकों ने तय किया कि, काश्तकारों द्वारा एकत्र धनराशि से आटा चक्की,मसाला चक्की आदि उधोग लगाकर क्षेत्र के उत्पादों को स्वयं पैकिंग कर बाज़ार में बचेंगे। इससे ग्रामीण काश्तकारों को अपने उत्पादों को बेचने के लिए क्षेत्र में भी बाजार उपलब्ध हो जाएगा जिससे उनको अच्छा मुनाफा भी प्राप्त होगा।

यह भी पढ़ें 👉  मां नंदा-सुनंदा लौटी अपने ससुराल,मां के जयकारों से गुंजायमान हुई सरोवर नगरी,24 कैरेट शुद्ध सोने की गहनों से हुआ मां का श्रृंगार

कंपनी को तकनीकी सहयोग दे रहे सिनर्जी टेक्नोफिन कंपनी के राज्य समन्वयक डॉ एस एस कोरंगा ने बताया कि कुल शेयर से प्राप्त धनराशि के बराबर ही धनराशि सरकार भी फर्म को देती है। तथा मुनाफे का लाभ सभी शेयरधारकों को दिया जाएगा।इससे काश्तकारों की आमदनी में बढ़ोतरी होगी और उनको अपने उत्पादो को दूर हल्द्वानी या नैनीताल नही जाना पड़ेगा।

To Top

You cannot copy content of this page