उत्तराखण्ड

मित्र पुलिस की महिला जवान ने 45 हजार की नगदी  से भरा खोया हुवा पर्स लौटाया तीर्थ यात्री को


बीते रोज गंगोत्री धाम मन्दिर परिसर में ड्यूटी पर तैनात महिला आरक्षी कविता को ड्यूटी के दौरान एक पर्स पड़ा हुआ मिला, जिसमें करीब 45,000 रु0 व सोने की एक चैन थी, तथा पर्स में एक आधार कार्ड भी था जो केरला निवासी लता के नाम से था, जिदके बाद पर्स के सम्बन्ध में मन्दिर परिसर से अलाउंसमेंट कराया गया तो कुछ देर बाद एक श्रद्धालु द्वारा वहां आकर बताया गया कि जिस पर्स के बारे में अभी अनाउंसमेंट किया गया था वह मेरा है जो कि कहीं खो गया था। महिला जवान के द्वारा ईमानदारी का परिचय देते हुये 45000 रु0 की नगदी व सोने की चैन के साथ पर्स को सकुशल उनके सुपुर्द किया गया।
वहीं महाराष्ट्र निवासी श्रद्धालु पवन का गंगोत्री स्नान घाट के आस-पास मोबाईल फोन कहीं खो गया था जिसकी सूचना मिलते ही चौकी गंगोत्री में तैनात फायर सर्विस के जवान FM परीक्षित व FM हर्षित द्वारा काफी खोजबीन करने के बाद मोबाईल फोन मिलने के पर सकुशल उनके सुपुर्द किया गया।श्रद्धालुओं के द्वारा पुलिस जवानों की ईमानदारी की प्रशंसा करते हुये उनका आभार व्यक्त किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  पितृपक्ष प्रारंभ: तर्पण व पिंडदान की पूरी कहानी ज्योतिषाचार्य डॉ.मंजू जोशी की जुबानी
To Top

You cannot copy content of this page