


















नैनीताल। नगर के मल्लीताल क्षेत्र स्थित एक प्रतिष्ठित होटल चन्नी राजा के स्वामी रमनजीत सिंह ने कोतवाली में शिकायती पत्र देकर कहा है कि बीते कुछ समय से उनके होटल की अज्ञात लोगों ने फर्जी वेबसाइड बना ली है जिसमें एडवांस बुकिंग कर अब तक पर्यटकों से लाखों रुपये ठग लिए हैं जिसकों लेकर रोजाना पर्यटकों के फ ोन उनके होटल में आ रहे हंै। रमनजीत सिंह के मुताबिक वह पूर्व में भी वह साइबर सेल में शिकायत दर्ज करवा चुके हैं जिसके बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है। मामले में कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह ने बताया कि मामला साइबर सेल को हस्तांतरित कर दिया गया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
