कुमाऊँ

उपवास के वावजूद बीती रात से महिला सभासद भी बैठे है धरने पर।

बोर्ड प्रस्तावों से नाराज सभासद रात भर बैठे रहे धरने पर ।

नैनीताल। सोमवार तीन बजे पालिका की बोर्ड बैठक आयोजित की गयी थी,लेकिन प्रस्तावों से नाराज सभी सभासद रात भर धरने पर बैठे रहे। अभी भी बोर्ड बैठक समाप्त नही हुई है।

मंगलवार को भी सभासद धरने पर अड़े रहे और कहा कि जब तक डीएसए पार्किंग का टेंडर निरस्त नही किया जाता तब तक वे लोग धरने पर बैठे रहेंगे।

नवरात्रे के पहले दिन सभी सभासद उपवास पर थे उसके वावजूद सभी सभासदों ने पालिका सभागार में रात भर जागकर धरना प्रदर्शन किया। सभासदों ने आरोप लगया की बिना बोर्ड बैठक समाप्त किए ईओ गयाब हो गए जिसके चलते सभासदों को रात भर धरना देने पर मजबूर होना पड़ा। 

सभासदों ने कहा कि बीते वर्ष दिसंबर माह में हुई बैठक के दौरान पास हुए प्रस्तावों पर अभी तक कार्यवाही नही हो पाई है। कहा कि एक भी कार्य पालिका द्वारा पूरा नही किया गया।जिसके चलते सभासद अपने क्षेत्रों में विकास कार्य नही कर पा रहे है। सभासदों ने आरोप लगाते हुए कहा कि पालिका दवाई हर साल हाउस टैक्स कम वसूला जा रहा है। जिससे पालिका की आय में कमी आ रही है।वही बीते लंबे समय से दाखिल खारिज की फाइलें लंबित पड़ी है,जिससे लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही कहा कि नगर पालिका से अक्सर कर्मचारी गायब रहते है,कई कर्मचारी तो केवल वेतन के दिन ही पालिका में नजर आते है लेकिन पालिका उनपर कोई कार्यवाही नही करती।

सभासद पुष्कर बोरा ने आरोप लगाते हुए कहा कि पालिका द्वारा नगर में 100 से ज्यादा बिजली के पोल तो खड़े कर दिए है,लेकिन उनमें अभी तक लाइन नही डाली गई है।वही उंन्होने अधिशासी अधिकारी पर सभासदों के पत्रों का जवाब नहीं देने का आरोप भी लगाया।

यह भी पढ़ें 👉  मंगलवार से पितृपक्ष प्रारंभ दो अक्टूबर कृष्ण पक्ष की अमावस्या को विसर्जन:ज्योतिषाचार्य डॉ.मंजू जोशी

सभासदों ने टेंडर प्रक्रियाओं में पालिका पर धांधली का आरोप लगाया साथ ही उन्होंने कहा कि बिना एसआई के जानकारी के सफाई उपकरण खरीद लिए गए,और इसकी जानकारी संबंधित कमेटी को भी नही दी गई जबकि कोई भी उपकरण खरीदने से पहले कमेटी में पास कराना अनिवार्य होता है।

वकीलों को पालिका द्वारा एक साल में फीस के रूप में दिए गए 6 लाख 19 हजार रुपयों का विरोध करते हुए सभासदों ने कहा कि बेवजह का वकीलों पर इतना पैसा लुटा दिया गया।जबकि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद भी पालिका अभी तक गोपाला सदन स्थित नगर पालिका के आवास को खाली नही करा पाए। जबकि कुछ समय पहले नगर पालिका आवास पर ताला लगाकर आई थी,लेकिन उस में रह रहे व्यक्ति द्वारा फिर से उसमें रहना शुरू कर दिया और पालिका अब उसको खाली कराने की हिम्मत नही जुटा पा रही है।

डीएसए पार्किंग के टेंडर प्रक्रिया में अनिमियताओ का आरोप लगाते हुए सभासदों ने कहा कि बिना बोर्ड में रखे पार्किंग का ठेका 20 माह के लिए दे दिया गया,इसलिए डीएसए पार्किंग के ठेके की अवधि कम की जाए।

इस दौरान सभासद मनोज जगाती,पुष्कर बोरा,सुरेश चंद्रा, गजाला कमाल,भगवत रावत,तारा राणा,राहुल पुजारी,सागर आर्य,राजू टांक,प्रेमा अधिकारी,दया सुयाल,रेखा आर्य,निर्मला,चंद्रा,कैलाश रौतेला,सपना बिष्ट,मोहन नेगी,शिवराज नेगी,हिमांशु चंद्रा,जफर आदि मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page