शिक्षा

राइका हवालबाग में स्कूल सेफ्टी कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

कविता जोशी अल्मोड़ा। राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग में डीएम एक्ट 2005 तथा एनडीएमपी एक्ट 2021 के तहत एनडीआरफ की 15वीं बटालियन द्वारा स्कूल सेफ्टी प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में इंस्पेक्टर अमीर चंद्र ने सीपीआर का डेमो, फॉरेन बॉडी एयरवेज ऑब्स्ट्रक्शन, फायर एक्सटिंग्विशर व फ्लोटिंग डिवाइसेज का डेमो दिया गया। इसके साथ ही हैंडमेड स्ट्रेचर बनाने रोप रेस्क्यू व रोप क्लाइंबिंग का भी अभ्यास कराया गया। स्कूल सेफ्टी प्रोग्राम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ0 कपिल नयाल ने एनडीआरएफ टीम द्वारा बताई गई बातों को जीवन के लिए आवश्यक बताया उन्होंने कहा कि इस प्रकार के जीवन कौशल हर व्यक्ति के लिए आवश्यक हैं। उन्होंने एनडीआरएफ टीम द्वारा विद्यालय को फर्स्ट एड किट एवं फ्लेक्सी प्रदान करने पर उनका धन्यवाद ज्ञापित किया आगे पढ़ें

यह भी पढ़ें 👉  राज राजेश्वरी मां नंदा-सुनंदा महोत्सव नंदा अष्टमी:सज गया मां का दरवार भक्तों का उमड़ा शैलाब:देखे वीडियो

कार्यक्रम में हवलदार जीडी नवीन नेगी, पंकज उपाध्याय, किशन सिंह, राकेश सिंह, रवि राज,परिक्षित व सतनाम ने योगदान दिया। इस अवसर पर टीडी भट्ट, डॉ0 निर्मल कुमार पंत, डॉ प्रदीप सलाल, धन सिंह धौनी, कमलेश जोशी, नवीन वर्मा, सुनीता बोरा,हिमांती टम्टा,विक्रम, भावना भाकुनी व अंजली आर्या आदि मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page