डीएसबी परिसर नैनीताल द्वारा आयोजित कुमाऊं विश्वविध्यालय अंतर महाविद्यालय हॉकी पुरुष प्रतियोगिता का सोमवार को फाइनल मुकाबला मल्लीताल के डीएसए मैदान में डीएसबी परिसर नैनीताल व राधे हरि पीजी कॉलेज काशीपुर के बीच खेला गया जिसमें डीएसबी परिसर ने 5-0 से फाइनल अपने नाम लर लिया।
फाइनल मुकाबले में बतौर मुख्य अतिथि कुलपति एनके जोशी ने दोनों टीमों को शुभकामनाएं दी
उंन्होने पढ़ाई के साथ साथ एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज में प्रतिभाग करने को कहा तथा उत्तम स्वास्थ्य के लिए खेलों को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाने को कहा।
आयोजक सचिव डॉक्टर संतोष कुमार ने बताया कि यह प्रतियोगिता सात और आठ अक्टूबर को कराई गई थी, जिसमें छह महाविद्यालय की टीम ने प्रतिभाग किया था जिसमें डीएसबी परिसर नैनीताल व राधे हरी पीजी कॉलेज काशीपुर ने फ़ाइनल में प्रवेश किया था। परंतु आठ तारीख़ को जनरल वीके सिंह का देहांत हो गया तथा राष्ट्रीय शोक में यह प्रतियोगिता स्थगित कर दी गई थी
विशिष्ट अतिथि पूर्व ओलंपियन राजेंद्र सिंह रावत,डीएसए हॉकी सचिव सीएल शाह, परिसर के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफ़ेसर एलएस लोधीयाल, कुमाऊं विश्वविध्यालय क्रीड़ा अधिकारी डॉक्टर नागेंद्र शर्मा,सचिव डॉक्टर संतोष कुमार, डॉ सीमा चौहान, सुनील कुमार,अनिता रावत, डॉक्टर रविंद्र बिलवाल आदि मौजूद रहे।