धर्म-संस्कृति

भक्तों ने सुने शिव महापुराण पर आध्यात्मिक प्रवचन

नैनीताल। श्री राम सेवक सभा द्वारा राम सेवक सभा प्रांगण में आयोजित सात दिवसीय शिव महापुराण के दूसरे दिन भी विभन्न धार्मिक अनुष्ठान किये गए।आचार्य भगवती प्रसाद जोशी ने बताया कि बुधवार को सुबह श्री गणेश पूजन,पंजागी कर्म,शिवपुराण का पूजन,ब्यास पूजा व विद्वानों को पूजन,हरि हरात्मक पूजन व रुद्राभिषेक पाठ व ग्रहों का जाप तथा शिव महापुराण पर आध्यात्मिक प्रवचन किये गए। तथा शाम को आरती भजन कीर्तन के बाद प्रसाद वितरण किया गया।कहा कि 24 जुलाई को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।वही सैकङो की संख्या में पहूंचे भक्तों ने प्रवचन सुने।इस दौरान अध्यक्ष मनोज साह,महासचिव जगदीश बवाड़ी,देवेंद्र लाल साह,मुकुल जोशी,मुकेश जोशी मोंटू,प्रो.ललित तिवारी,विमल चौधरी,हिमांशु जोशी, गिरीश जोशी,सभासद तारा राणा,विश्वकेतु वैद्य सुमन साह, मंजू रौतेला,मीनू बुदलाकोटी,कमलेश ढोढ़ीयाल,विक्की वर्मा,भावना,भारती,हेमलता पांडे, तारा बोरा,किरन साह,कुंदन नेगी आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  पितृपक्ष प्रारंभ: तर्पण व पिंडदान की पूरी कहानी ज्योतिषाचार्य डॉ.मंजू जोशी की जुबानी
To Top

You cannot copy content of this page