ओखलकांडा। ओखलकांडा ब्लॉक के ग्राम पसिया इंटर कॉलेज मोटर मार्ग पर बीते 5 वर्षों से सोलिंग का कार्य नहीं किए जाने से ग्राम प्रधान प्रतिनिधि भोला कुड़ाई के नेतृत्व में ग्रामीणों ने संबंधित विभाग के खिलाफ नारेबाजी की गई और विभाग को चेतावनी दी गई की एक माह के भीतर मोटर मार्ग का डामरीकरण का कार्य नहीं किया गया तो ओखलकांडा कांग्रेस ग्राम वासियों के साथ मिलकर विभाग में तालाबंदी करेगी।
वही कांग्रेसियो ने आरोप लगाते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार के द्वारा विकासखंड ओखलकांडा की अनदेखी की जा रही है। जबकि स्थानीय विधायक इसी विकासखंड से आते हैं। तब भी उनके द्वारा विकासखंड की मोटर मार्गो में किसी भी प्रकार से ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
ग्रामीणों का कहना है की विधायक व उनकी पत्नी ब्लाक प्रमुख होने के बाद भी विकासखंड ओखल कांडा की विकास की गति एकदम रुक गई है। मोटर मार्ग जैसे थे उसी हाल में है आए दिन इन मार्गों में जान माल का खतरा भी बना हुआ है।
इस दौरान पूर्णचंद्र कुड़ाई,हरीश फुलारा, गोपाल कुड़ाई, दीपक कुड़ाई, दया किशन बृजवासी, शिवानंद शिवदत्त कुड़ाई भुवन कुड़ाई गंगा कुडाई आदि मौजूद रहे।
पसिया इंटर कॉलेज मोटर मार्ग पर डामरीकरण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन।
By
Posted on