क्राइम

बेतालघाट अवैध शराब पर रोक की मांग महिलाओ ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

बेतालघाट: सोमवार को बेतालघाट मंडल अध्यक्ष प्रताप बोहरा व महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष चंपा जलाल के नेतृत्व में बेतालघाट क्षेत्र की दर्जनों महिलाएं खैरना स्थित तहसील परिसर में पहुंची। बेतालघाट क्षेत्र के गांव में हो रही अवैध शराब बिक्री को लेकर महिलाओं ने रोष व्यक्त किया। साथ ही क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाए जाने की मांग को लेकर SDM राहुल शाह को ज्ञापन सौंपा।

महिलाओं ने कहा कि बेतालघाट के दुरस्त ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब बिक्री का कारोबार तेजी से फल फूल रहा है। जिससे गांव का माहौल अशांत हो रहा है और छोटे छोटे बच्चे भी नशे की जद में आ रहे है। वहीं महिलाओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही अवैध शराब बिक्री को रोकने हेतु उचित कार्यवाई किए जाने की मांग उठाई।

साथ ही महिलाओं ने ज्ञापन के माध्यम से क्षेत्र में बाहर से आ रहे लोगों के सत्यापन की भी मांग की। महिलाओं ने कहा कि बेतालघाट क्षेत्र में कामकाज और व्यापार के बहाने बाहर से आने वाले लोग किसी न किसी अप्रिय घटना को अंजाम दे रहे हैं जिससे क्षेत्र में भय और दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं महिलाओं ने कहा कि क्षेत्र में बाहर से जो भी व्यक्ति ग्रामीण इलाकों में प्रवेश करता है उसका सत्यापन अवश्य किया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा-हल्द्वानी मार्ग सड़क धंसने व पहाड़ी से पत्थर गिरने का सिलसिला जारी सुरक्षा को लेकर आवागमन बंद

इस दौरान मंडल अध्यक्ष प्रताप बोहरा, भाजपा महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष चंपा जलाल, भगवती बोहरा, किरन चमकानी, महिला मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष अनीता बोहरा, विजय कुमार, अनु मोर्चा अध्यक्ष लता लोहिया, शांति देवी, मधुली देवी, एकता, तारा देवी, ज्योति आर्य, विमला देवी, रेनू देवी, संतोषी देवी आदि लोग मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page