क्राइम

बेतालघाट घिरौली बाईपास मोटर मार्ग को दुरुस्त करने की मांग

बेतालघाट: बीते अक्टूबर माह में आई आपदा में बेतालघाट क्षेत्र को भारी नुकसान पहुंचा। कई योजनाएं क्षतिग्रस्त हो गई। जिसकी वजह से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं हरचनौली व घिरौली के ग्रामीणों ने बेतालघाट तहसीलदार के माध्यम से DM को ज्ञापन सौंप कर घिरौली बाईपास मोटर मार्ग को दुरुस्त करने की मांग उठाई।

ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणों ने कहा कि बेतालघाट घिरोली मोटर मार्ग पिछले आपदा में पूर्ण रूप से बह गया था जिसमे विभाग द्वारा मार्ग को वैकल्पिक तौर पर खोला गया था जिसके बाद से उस मार्ग में लागतार वाहनो से दुर्घटनाये हो रही है जिसके चलते कई जनप्रतिनिधियों द्वारा विभाग को इस मार्ग से हो रही दुर्घटनाओ से अवगत कराया गया लेकिन विभाग द्वारा अभी तक कोई सुध नही लिया गया जिसके चलते घिरोली तथा हरचिनोली के ग्रामीणों ने बेतालघाट तहसीलदार नन्दन सिंह नेगी के माध्यम से DM को ज्ञापन भेज कर घिरौली पुल के दुरुस्त न होने तक घिरौली बाईपास मोटर मार्ग को दुरुस्त करने की मांग उठाई। साथ ही मांग पूरी नही होने पर आंदोलन की चेतवानी दी।

यह भी पढ़ें 👉  एक देश एक चुनाव केवल ध्यान भटकाने का भाजपाई मुद्दा:नेताप्रतिपक्ष यशपाल आर्य

इस दौरान ग्राम प्रधान शेखर दानी, ग्राम प्रधान घिरौली हरिश चंद्र, तरुण कोहली, टीका राम, गिरीश टम्टा, सोनू, किशोर चन्द्र, मोहन चन्द्र, प्रताप चन्द्र, दयाल चन्द्र, हेमा देवी, मोहनी देवी, खष्टी देवी, चन्दन, हरीश, पुरन चन्द्र, ललित मोहन, गिरीश चन्द्र इत्यादि लोग मौजूद रहे ।

To Top

You cannot copy content of this page