नैनीताल

हैड़ाखान व रोशिल गांव में मोटर मार्ग के निर्माण की मांग

भीमताल। हैड़ाखान व रोशिल के ग्रामीणों ने बुधवार को भीमताल में ब्लाक प्रमुख डा हरीश बिष्ट से मेरा गांव मेरी सड़क योजना में दोनों सड़कों को धरातल में क्रियान्वित कराने की मांग को लेकर ज्ञापन सौपा।

जिस पर ब्लॉक प्रमुख हरीश बिष्ट ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि सड़क निर्माण की मांग को शासन प्रशासन के सामने रखा जाएगा,अगर फिर भी इसका समाधान नहीं निकला तो उनको न्यायालय की शरण भी देना पड़ सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल की मित्र पुलिस का अमानवीय चेहरा:खंस्यु में ग्रामीण की बेरहमी से पिटाई ग्रामीणों में भारी रोष:देखे वीडियो

ब्लाक प्रमुख ने बताया कि रोशील व हैड़ाखान दोनों गांव की सड़कें मुख्यमंत्री धामी के पहले कार्यकाल में ही स्वीकृत हुई थी,लेकिन वर्तमान समय में इसे रोक दिया गया है।

इस दौरान खंड विकास अधिकारीजे सी पंत,जेष्ठ प्रमुख हिमांशु पांडे,ग्राम प्रधान जया बोहरा, लता पलड़िया, कमल गोस्वामी, धर्मेंद्र रावत,ललित मोहन, नवीन पलड़िया,सुभाष चंद्र,चंद्रप्रकाश,नवीन चंद, दिनेश चंद्र,हीरालाल,जगजीवन राम,शिवराम,ललिता आदि मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page