दुर्घटना

भुजान कोसी नदी में डूबे सैन्य कर्मी का रतौड़ा पुल के समीप मिला शव।

बेतालघाट। बीते रविवार को भुजान के समीप कोसी नदी में भवाली एयर फोर्स में कार्यरत 7 सैन्य कर्मी नहाने के लिए गए। जिनमे से दो सैन्य कर्मी कोसी नदी के तेज बहाव में बह गए। 

वहीं थाना बेतालघाट में सूचना मिली कि भुजान से बेतालघाट की ओर नदी में दो व्यक्ति बह गए हैं,इस सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट के आदेश अनुसार डॉ0 जगदीश चंद्र, पुलिस अधीक्षक अपराध यातायात,  प्रमोद साह क्षेत्राधिकारी भवाली  के पर्यवेक्षण में थाना बेतालघाट एवं एसडीआरएफ की टीम द्वारा सर्च अभियान चलाया गया। 

वहीं सर्चिंग अभियान के दौरान गुमशुदा रवि शंकर यादव पुत्र स्वर्गीय लालचंद यादव निवासी ग्राम  कारजो पीओ पतन जिला सिकार उम्र- 25 वर्ष का शव बढेरी के समीप से बरामद कर पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम हेतु नैनीताल भेजा गया। तथा अन्य गुमशुदा संजय पांडे पुत्र स्वर्गीय जनार्दन पांडे निवासी ग्राम कुराड थाना थराली जिला चमोली उम्र-28 वर्ष की तलाश शुरू की गई। लेकिन संजय का कुछ पता नहीं चला। 

यह भी पढ़ें 👉  कविता गंगोला बनी सशक्त एकता उद्योग व्यापार मंडल महिला मोर्चा की नगर मंडल प्रभारी

वहीं सोमवार को भी गुमशुदा संजय पांडे की तलाश के लिए उक्त टीम के द्वारा भुजान से रतौड़ा पुल तक करीब 15 किलोमीटर तक सर्च अभियान चलाया गया लेकिन कोई जानकारी प्राप्त नहीं मिल पाई।

जिसके चलते मंगलवार को पुन सर्चिंग अभियान चलाया गया तो रतौड़ा पुल से 500-700 मीटर नीचे बेतालघाट की तरफ कोसी नदी के बीच सर्चिंग  अभियान के दौरान गुमशुदा संजय पांडे का शव बरामद किया गया, मौके पर गुमशुदा के परिजन मौजूद थे तथा उनके द्वारा शव की शिनाख्त की गई।

इस दौरान सर्चिंग टीम में उप निरीक्षक रमेश पन्त थाना बेतालघाट,उप निरीक्षक मनोज रावत टीम प्रभारी एसडीआरएफ नैनीताल, कांस्टेबल दीपक सिंह,कॉन्स्टेबल जीवन मेहरा, कॉन्स्टेबल अनिल कुमार, आदि मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page