।
नैनीताल। मौसम विभाग द्वारा शनिवार को रेड अलर्ट की घोषणा को रद्द कर दिया गया था,वावजूद शुक्रवार देर रात से शनिवार दिन भर बारिश का दौर जारी रहा।जिसके चलते स्कूली बच्चो व कार्यालय जाने में लोगो को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।वही अधिकांश लोगो ने अपने घरों में रहना ही उचित समझा जिससे नगर में लोगो की चहल पहल कम ही दिखाई दी।
बुधवार से लगातर हो रही बारिश का दौर शनिवार को भी जारी रहा। जिसके चलते वीकेंड पर शहर पहूंचे सैलानियों को बारिश से बचने के लिए छतरियों का सहारा लेना पड़ा तो,अधिकांश पर्यटक अपने होटलों की खिड़कियों से ही नगर की सुंदरता का लुत्फ लेते रहे। वही वीकेंड पर अक्सर नावों से भरी रहने वाली नैनीताल की पहचान नैनीझील भी दिन पर पर्यटकों की राह में टकटकी लगाए रही।जिसके चलते नाव चालको के चेहरों पर भी मायूसी देखने को मिली।
भीमताल मार्ग में पहाड़ी से गिरा बड़ा बोल्डर बड़ा हादसा टला।
शुक्रवार देर रात भवाली के समीप भीमताल मार्ग में कैलाश व्यू के समीप,जॉर्ज होटल के समीप एक बड़ा बोल्डर सड़क मार्ग पर आ गिरा गनीमत रही कि रात का समय होने के चलते मार्ग पर कोई वाहन या पैदल चलने वाला नही था अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था।
रात्रि में उपर पहाड़ी से गिरा है,उसको अभी तक हटाया नही जा सका है,शायद लोक निर्माण विभाग किसी दुर्घटना का इंतजार कर रहा है,इस स्थल पर इस बड़े पत्थर की वजह से किसी भी समय भीषण हादसा हो सकता है,संबंधित विभाग को इस पत्थर को तुरंत हटवाना चाहिए।बहुत बडी लापरवाही और उदासीनता है ये।
मौसम विभाग की भविष्यवाणी एक बार फिर हुई फेल।
मौसम विभाग की भविष्यवाणी अक्सर नैनीताल में फेल हो जाती है।शुक्रवार को मौसम विभाग द्वारा अलर्ट जारी किया गया था तो दिन भर बारिश नहीं हुई,वही शनिवार को मौसम विभाग द्वारा रेड अलर्ट निरस्त कर दिया गया, लेकिन दिन भर झमाझम बारिश का दौर चलता रहा।
बीते 24 घंटो में नैनीताल 39 एमएम,कोश्याकोटली 33 एमएस,धारी 90 एमएम बेतालघाट 20.4 एमएम,मुक्तेश्वर 93.8 एमएम बारिश दर्ज की गई।
9 ग्रामीण मार्ग रहे बाधित।
रूसी बाईपास मार्ग,तल्ली सेठी-रामनागर मार्ग,भीमताल पांडे गांव-तालिया मार्ग,भीमताल कौंता ककोड़-हरीश ताल मार्ग,ओखलकांडा ओडाख़ान-दाडिम मार्ग,ओखलकांडा मार्ग,धारी पदमपुरी बाबियाड मार्ग,धारी मटियाला कनर्खा मार्ग,धारी सरना तवाखेत मार्ग मार्ग बाधित रहे।
झील नियंत्रण कक्ष के अनुसार
पिछले 24 घंटे में 39 मिमी पानी बरस चुका है। बारिश के कारण तापमान में काफी कमी आ गई है, जो अधिकतम 22 न्यूनतम 16 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। आद्रता अधिकतम 100 व न्यूनतम 70 फीसद दर्ज की गई।