कुमाऊँ

नौकुचियताल क्षेत्र में बाघ का खतरा,ध्येय संस्था लगा रही है सोलर लाईट अगर आपके क्षेत्र में भी है जरूरत तो करे संपर्क

भीमताल। बीते कुछ समय से भीमताल क्षेत्र में तेंदुए वह बाग का आतंक काफी बढ़ गया है पीते ही कुछ दिनों में बाग द्वारा तीन लोगों की जान ले ली है जिसके बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है वहीं ऐसे समय में ध्येय संस्था लोगों की मदद के लिए आगे आयी है।आगे पढ़ें….

संस्था के अध्यक्ष राहुल जोशी ने बताया कि नौकुचियताल के आस पास क्षेत्रों में आजकल बाघ और तेंदुआ दोनों को देखे जाने की खबर आ रही है। ऐसे में शाम को अंधेरे में बाहर निकलना मौत को दावत देना है। इसलिए सभी क्षेत्रवासियों से अपील है कि जहां ज़रूरी हो वहाँ पर संस्था द्वारा सोलर लाइट लगाने का प्रयास किया जा रहा है। अतः जिन स्थानों में लाइट लगना बेहद ज़रूरी है उन स्थानों के बारे में और सुझाव व्हाट्सप नंबर 7456975566 पर दे सकते है। साथी राहुल जोशी ने वन विभाग से क्षेत्र में पिंजरा व गस्त लगाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  दीपक गोस्वामी ने ईओ और विनोद जीना ने ईओ द्वितीय का ग्रहण किया पदभार
To Top

You cannot copy content of this page