नैनीताल

रन फ़ॉर पहाड़ 28अगस्त को नैनीताल में देश विदेश के धावक दिखाएंगे दम

28 अगस्त को होगा 11वां मानसून माउंटेन मैराथन का आयोजन।

रन फ़ॉर पहाड़ थीम के साथ होगा मैराथन का आयोजन

प्रेस को संबोधित करते हैं रन टू लीव के पदाधिकारी
प्रेस की टीशर्ट का अनावरण करते वरिष्ठ पत्रकार किशोर जोशी,अफजल फोजी व कमल जगाती

14 अगस्त को होगा तिरंगा दौड़ का आयोजन।

नैनीताल। बीते दो वर्षों के बाद एक बार फिर से नैनीताल में 28 अगस्त को होने जा रही रन टू लीव  द्वारा आयोजित 11वीं मानसून माउंटेन मैराथन।

सोमवार को रन टू लीव संस्था के अध्यक्ष हरीश तिवारी ने एलआईसी भवन में पत्रकार वार्ता कर बताया कि कोरोना महामारी के चलते बीते दो वर्षों से मैराथन का आयोजन नही हो पाया था, लेकिन इस बार जिला प्रशासन व एलआईसी ऑफ इंडिया के सहयोग से आगामी 28 अगस्त को 11वां मानसून माउंटेन मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। मैराथन मल्लीताल पंत पार्क से सुबह 7 बजे शुरू होगी।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा-हल्द्वानी मार्ग सड़क धंसने व पहाड़ी से पत्थर गिरने का सिलसिला जारी सुरक्षा को लेकर आवागमन बंद

उंन्होने बताया कि इस बार आजादी का अमृत महोत्सव के तहत मैराथन का आयोजन हो रहा है। मैराथन में प्रतिभाग करने के लिए अभी तक दुबई, गुवाहाटी,पुणे,मुंबई,हरियाणा,दिल्ली,पंजाब,राजस्थान  केआरसी के जवान, उत्तराखंड पुलिस के जवानों सहित स्थानीय स्कूली बच्चों व स्थानीय लोगो सहित कुल 500 प्रतिभागियों द्वारा रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है। 

हरीश तिवारी ने बताया कि 21 किमी,पुरुष महिला,10 किमी पुरुष महिला,तथा पांच किमी स्कूली बच्चो की दौड़ आयोजित की जाएगी। वहीं 14 अगस्त को मल्लीताल पंत पार्क से तल्लीताल तक तिरंगा दौड़ भी आयोजित की जाएगी।

इस दौरान विनय तिवारी,हरीश नयाल,किशोर गुणवंत विनोद पंत,किशोर गुड़वंत,किशन भाकुनी,शाहिद रहमान आदि लोग मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page