भीमताल। विकास कार्यों को लेकर ब्लॉक प्रमुख डॉ. हरीश बिष्ट ने अधिकारीयों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ गहन मंथन किया उन्होंने वर्तमान समय में मनरेगा, राज्य वित्त, 15वां वित्त, को लेकर धरातल में किए जा रहे कार्यों की न्याय पंचायत वार समीक्षा की समीक्षा के दौरान उन्होंने पाया कि धरातल में वर्तमान समय में किए जा रहे कार्यों की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया उन्होंने कहा कार्यों की गुणवत्ता के साथ समझोता नही किया जायेगा एवं उन्होंने कहा सलडी एक माह के अंदर कंपैक्टर मशीन लगा दी जाएगी उन्होंने जनप्रतिनिधियों से कहा वर्तमान में जहां 5 बच्चों से प्राथमिक विद्यालय चल रहे वहां जनप्रतिनिधि लोगों को बच्चों को राजकीय विद्यालय में पढ़ाने के लिए प्रेरित करें व ग्राम प्रधानों ने गांव के स्वच्छता को लेकर माननीय उच्च न्यायालय को प्रस्तुत किये जाने वाले सपथ पत्र को लेकर अलग से बजट के प्रावधान की मांग की।आगे पढ़ें
इस दौरान कैलाश गिरी गोस्वामी, जितेंद्र भास्कर, खण्ड शिक्षा अधिकारी मान सिंह बिष्ट , डॉ ममता जोशी, संजय कुमार, ग्राम विकास अधिकारी मोहन राम ,हेमा आर्य, कमला आर्य, प्रेम मेहरा, यशपाल आर्य, बंशी पलड़िया, नवीन पलड़िया, विपिन जंतवाल, नवीन क्वीरा , रघुनाथ बोहरा, धर्मेन्द्र शर्मा, चंदन पलड़िया इंदर सिंह मेहता, महेश भंडारी, दुर्गा दत्त पलड़िया आदि मौजूद रहे।