धर्म-संस्कृति

सरोवर नगरी के एक मंच पर दिखे 6 राज्यों की लोक संस्कृति के रंग

यूपी,मणिपुर,राजस्थान,हरियाणा,मध्य प्रदेश व बिहार के लोक कलाकारों ने बिखेरी छटा….

नैनीताल। संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित आजादी अमृत महोत्सव के तहत उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र प्रयागराज द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिलों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन या जा रहा है।जिसके तहत नैनीताल में भी दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

गुरुवार को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत की मौजूदगी में नगर के मल्लीताल स्थित ओपन एयर थिएटर में हरियाणा,राजस्थान,बिहार,मणिपुर मध्य प्रदेश व उत्तर प्रदेश के सांस्कृतिक दलों द्वारा अपने-अपने राज्यों की लोक संस्कृति का प्रदर्शन किया इस दौरान से खचाखच भरे थियटर में लोगो को झूमने पर मजबूर कर दिया।

कार्यक्रम के संयोजक सुभाष चंद्र ने बताया कि आजादी अमृत महोत्सव के तहत उत्तराखंड के  अल्मोड़ा,नैनीताल,हल्द्वानी,देहरादून,पौड़ी,हरिद्वार आदि शहरों में 6 राज्यों के लोक कलाकारों द्वारा अपने-अपने राज्यों की लोक संस्कृति का प्रदर्शन किया जा रहा है। कहा कि विलुप्त हो रही लोग संस्कृतियों को जीवंत रखने तथा एक दूसरे राज्यों की लोक संस्कृति को समझने के मकसद से कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  डोला भृमण के दौरान पुलिस की खराब यातायात व्यवस्था श्रद्धालुओं की मुसीबत:निवर्तमान सभासद मोहन नेगी

राजस्थान के दल द्वारा मांगलिक कार्यो के दौरान महिलाओं द्वारा किया जाने वाला लोक नृत्य चेरी नृत्य का प्रदर्शन किया।हरियाण के लोक कलाकारों द्वारा घूमर नृत्य किया गया,कलाकारों ने बताया कि घूमर नृत्य के जरिए ही हरियाणा में महिलाएं अपने पति से खरीदारी की मांग करती थी।वही मध्य प्रदेश के लोक कलाकारों द्वारा गणगौर नृत्य के जरिए लोगो को झूमने पर मजबूर कर दिया,दल की मुखिया सोनम जैन ने बताया कि मध्यप्रदेश में चैत्र नवरात्रों के दौरान यह नृत्य किया जाता है। बिहार से आए लोक कलाकारों ने किशोरियों द्वारा द्वारा बचपन में किया जाने वाला लोक नृत्य जिजिया पर खूब वाहवाही लूटी।तथा उत्तर प्रदेश मथुरा से आए लोक कलाकारों द्वारा मयूर पीकॉक नृत्य पर लोगो को मन्त मुग्ध कर दिया।

यह दौरान रंगकर्मी मिथिलेश पांडे,महेंद्र कनौजिया, अनिल,राजेश आर्य,अनिल त्रिपाठी,हरीश राणा सभासद राहुल पुजारी आदि मौजूद रहे।

नृत्य करते मध्य प्रदेश के लोक कलाकार
To Top

You cannot copy content of this page