कुमाऊँ

सैलानियों से गुलजार हुई सरोवर नगरी

नैनीताल। शुक्रवार देर रात हुई बारिश से वनाग्नि पर विराम लगने के बाद अब सरोवर नगरी में सैलानियों की आम्फ भी बढ़ने लगी है।जिसके चलते स्थानीय व्यापारियों के चेहरे पर भी रौनक लौटने लगी है।रविवार को नगर का अधिकतम तापमान 20 डिग्री तो न्युनतम 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।आगे पढ़ें….

नैनी झील में नौकायन का लुत्फ उठाते सैलानी
पंत पार्क में चल अकादमी करते सैलानी

महानगरों की भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए रविवार को सरोवर नगरी नैनीताल में भारी संख्या में सैलानियों की पहुंचने से जहां एक और पर्यटन पर आधारित होटल,नाव चालक,गाइड टैक्सी चालक, फड़ कारोबारीयो के चेहरों पर रौनक देखने को मिली तो वही नगर की सभी पार्किंग फुल होने के चलते तल्लीताल से मल्लीताल मस्जिद चौराहे तक दिनभर गाड़ियों का जाम लगा रहा जिससे पैदल चलने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।रविवार को सुबह से ही नगर में गुनगुनी धूप के बीच  सैलानियों ने विश्वविख्यात नैनीझील में नौकायन व बारा पत्थर क्षेत्र में घुड़सवारी का आनंद लिया।तथा सरियाताल,केप गार्डन,हिमालय दर्शन,स्नो व्यू आदि पर्यटन क्षेत्रो से नगर की नैसर्गिक सुंदरता व हिमायल दर्शन क्षेत्र से त्रिशूल पर्वत, नंदा देवी,पंचाचूली के विहंग दृश्यों से को अपने कैमरों में कैद किया।और पंत पार्क फड़ बाजार,भोटिया मार्कीट, मॉल रोड से जमकर खरीदारी भी की गई।

यह भी पढ़ें 👉  बाल विकास परियोजना द्वारा बेतालघाट क्षेत्र में किया पोषण रैली का आयोजन
To Top

You cannot copy content of this page