नैनीताल। शहरों में गर्मी का असर अब धीरे धीरे बढ़ने लगा है जिसके चलते अब सरोवर नगरी में भी चहल पहल बढ़ने लगी है।और वीकेंड पर सैलानियों की बड़ी आमद से स्थानीय व्यापारियों के चेहरों पर भी रौनक देखने को मिल रही है। रविवार को सरोवर नगरी नैनीताल में कई राज्यों से सैलानी पहुंचे हुए थे, इस दौरान मॉल रोड तल्लीताल, मल्लीताल पंत पार्क,भोटिया बाजार,केप गार्डन,सरियाताल,हिमालय दर्शन,स्नो व्यू,नयना पीक पर पर्यटको की काफी संख्या देखने को मिली,तथा विश्विख्यात नैनीझील में नौकायन,रोपवे व घुड़सवारी का लुफ्त उठाया तो वही पंत पार्क फड़ बाजार से जमकर ख़िरीदारी की गई,जिसके चलते स्थानीय व्यापारियों के चेहरों पर रौनक देखने को मिली।
गर्मी का होने लगा है अहसास। इस वर्ष बर्फबारी नहीं होने के चलते अब तापमान में भी धीरे-धीरे बढ़ोतरी होने लगी है। जिसके चलते आप लोगों ने गर्म कपड़ों को समेटना शुरू कर दिया है। हालांकि अभी भी सुबह शाम को हल्की ठंड लोगों को हल्के गर्म पर कपड़े पहनने पर मजबूर कर रही है। मार्च शुरू में ही गर्मी का एहसास होने लगा है जबकि बीते वर्ष मार्च अंत के बाद हल्की गर्मी होने लगी थी। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है, कि इस वर्ष नैनीताल में भी गर्मी बहुत ज्यादा पड़ सकती है। वहीं बारिश व हिमपात नहीं होने से पीने की पानी की समस्या से भी लोगों को जूझना पड़ सकता है।तथा फायर सीजन के दौरान जंगलों में आग लगने की संभावनाएं बढ़ाने की भी आशंकाएं बनी हुई है। रविवार को नगर में अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तो वही न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।