कुमाऊँ

नगर वासियों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, पालिका तारा हॉल को बनाने जा रही है भब्य मैरिज हॉल

नैनीताल। पालिका नगर वासियों को एक नई सौगात देने जा रही है पालिका ने सात नंबर, स्नोव्यू क्षेत्र ब्रेसाइड स्थित तारा हॉल भूमि को विवाह स्थल के रुप में विकसित करने की योजना बनाई है। विभागीय स्तर पर अधिकारियों ने आरडब्लूडी के साथ निरीक्षण कर प्लान पर कार्य करना शुरू कर दिया है। जिसके बाद नगर के लोगों को अब विवाह व अन्य आयोजनों के लिए होटल व बैंकेट हॉल का महंगा किराया वहन नहीं करना पड़ेगा। वही निवर्तमान स्थानीय सभासद पुष्कर बोरा ने इसे सराहनीय कदम बताते हर कहा कि इससे स्थानीय लोगों को शादी विवाह व अन्य आयोजनों के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा।आगे पढ़ें

तारा हॉल स्थित क्षतिग्रस्त स्कूल भवन

ईओ (आईएएस) राहुल आनंद ने बताया कि ब्रेसाइड तारा कॉटेज क्षेत्र में नगर पालिका की करीब दो एकड़ भूमि खाली पड़ी है। जिसमें पूर्व में सरकारी विद्यालय हुआ करता था। मगर वर्षों पूर्व स्कूल बंद होने के बाद भवन जर्जर अवस्था में है। बताया कि उक्त भवन को ध्वस्त कर खाली भूमि पर समतल मैदान विकसित किया जाएगा। जिसे विवाह स्थल के रुप में प्रयोग किया जाएगा। बताया कि नगर पालिका की ओर से संचालित किये जाने के कारण यह स्थल लोगों को सामान्य दरों पर उपलब्ध कराया जाएगा। बताया कि आरडब्लूडी के अधिशासी अभियंता के साथ क्षेत्र का निरीक्षण कर लिया गया है। पुराने जर्जर भवन के ध्वस्तीकरण को टेंडर प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी।

To Top

You cannot copy content of this page