फायर सीजन की शुरुआत हो चुकी है आए दिन नैनीताल जनपद के जंगलों में आग लग रही है, हालांकि प्रशासन इसके लिए सतर्क है, उसके बावजूद आए दिन जंगल आग की भेंट चढ़ रहे है। वही ओखलकांडा ब्लॉक नई गांव के पर्यावरण प्रेमी चंदन नयाल व उनकी टीम जंगलों को आग से बचाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। आज उनकी टीम द्वारा जंगलों में जाकर आग लगने की प्रमुख वजह पीरुल की सफाई की गई।
आज चंदन नयाल ने कहा कि आजकल जंगल की आग से कई जंगल जल रहे एक हमारा भी छोटा सा प्रयास है कि अपने आसपास के जंगलों को बचा सकें तेज धूप में चींड का पिरोल तेजी से गिरता है और जिस पर आग भी जल्दी पकड़ती है। साथियों मेरा आपसब से विनम्र निवेदन है कि अपने आसपास के जंगलों को बचाने का प्रयास करें।
बता दे कि जल संरक्षण की मुहिम के तहत पर्यावरण प्रेमी चंदन नयाल व उनकी टीम द्वारा बीते कई वर्षों से भीमताल विधानसभा के जंगलों में चाल खाल व छोटे तालाबों का निर्माण किया है।
ओखलकांडा नाई गांव के पर्यावरण प्रेमी चंदन नयाल की जंगलों को आग से बचाने की मुहिम
By
Posted on