नैनीताल। नैनी महिला एवं बाल विकास समिति खुर्पाताल के तत्वाधान में संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से हिमालय की सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण संवर्धन व विकास हेतु उत्तराखंड लोक लोकोउत्सव कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को भारतीय सहित सैनिक विद्यालय में किया गया। तथा लोक गीतों व लोक चित्रकला आदि की प्रस्तुति दी गयी।
बतौर मुख्य अतिथि नेहरू युवा केंद्र जिला युवा अधिकारी डालवी तेवतिया, गंगाराम बीएस मेहता व संस्था के अध्यक्ष शैलजा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।
संस्था की अध्यक्षा शैलजा ने बताया कि आज की युवा पीढी धीरे धीरे अपनी संस्कृती को भूलती जा रही है। युवाओं को अपनी संस्कृति से रूबरू कराना हमारा मकसद है।
बता दे कि संस्था के द्वारा बीते दो नवम्बर से 13 दिसंबर तक कुमाऊं की लोक कला ऐपण की कार्यशाला आयोजित की गई थी।
कार्यक्रम का संचालन डा. प्रहलाद आर्य द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में संस्था के सदस्य किशन लाल . विजय लक्षमी थापा.अजय कुमार सुरेंदर कुमार.वंश,देवेंन्द बगड़वाल आदि मौजूद रहे।