कुमाऊँ

मां नयना देवी व्यापार मंडल संस्थापक अध्यक्ष पुनीत टंडन की मुहिम लाई रंग

नैनीताल। तल्लीताल स्थित निर्माणाधीन पुलिस बूथ को हटाए जाने की मांग को लेकर मां नयना देवी व्यापार मंडल अध्यक्ष पुनीत टंडन की मुहिम रंग लाई है कुमाउं आयुक्त के निर्देश के बाद हटा दिया गया है।जिसके बाद पुनीत टंडन ने कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत के इस फैसले का स्वागत करते हुए आभार जताया है।उन्होंने कहा कि हल्द्वानी रोड से नैनीताल पहुँचने पर तल्लीताल में ठीक सामने पुलिस बूथ तुरंत राइट टर्न पर होने से पुलिस किन्ही कारण से गाड़ियों में कोई कमी या कभी चेकिंग के दौरान रोकेगी या फिर पर्यटक भी पुलिस बूथ को देख किसी भी जानकारी के लिए अगर वह कुछ सेंकड के लिये भी रुकता तो इससे बेहद ख़राब जाम की स्तिथि खड़ी हो जाती जिससे जाम हनुमान गढ़ी तक लग सकता है।इसलिए उनके द्वारा बूथ को अन्य स्थान पर बनाए जाने की मांग की थी।

यह भी पढ़ें 👉  जलवायु परिवर्तन का असर फरवरी में खिलने वाला बुरांश खिल गया जुलाई में

To Top

You cannot copy content of this page