नैनीताल जनपद के भवाली अल्मोड़ा मार्ग स्थित बाबा नीम करौली महाराज के कैंची धाम बाबा की चमत्कारी कथाओं विख्यात है।स्थानीय लोगों के अनुसार एक बार भंडारे के दौरान प्रसाद बनाते समय घी कम पड़ गया था तभी बाबा ने एक कनिस्तर में नीचे बहने वाली शिप्रा नदी से पानी मंगवाया और उस पानी को प्रसाद में डाला तो कनिस्टर का पानी घी में बदल गया। इसी प्रकार भक्तों का कहना है कि बाबा अपने भक्तों से अत्यधिक प्रेम करते थे। इसलिए एक बार बाबा ने भक्तों को तेज धूप से बचाने के लिए बादल की छतरी बना कर भक्तों को उनकी मंजिल तक पहुंचाया।
चमत्कारी कथाओं से विख्यात है बाबा नीम करौली महाराज का कैंची धाम
By
Posted on