कुमाऊँ

धारी मजेजा में अवैध रूप से हो रहा है पेड़ो का कटान व खनन

धारी। ग्राम सभा अघरिया वन पंचायत मजेला मे कई चीड़ के पेड़ सुख चुके है,जिसका फायदा लकड़ी तस्कर उठा रहे है। इन दिनों वन पंचायत मजेला मे भारी मात्रा मे लकड़ी तस्करी की जा रही है।ग्रामीणों के अनुसार वन पंचायत मजेला मे रात को लकड़ी तस्कर फायदा उठा रहे है । बता दे लकड़ी तस्करो ने दो टिमे बनाई है  और रात अवैध तरीके से वन पंचायत मजेला से तख्ते व बल्ली रात मे कई बाहर को बेचीं जा रही है। ग्रामीणों के अनुसार लाखो की मात्रा मे लकड़ी सप्लाई हो चुकी है।लेकिन अभी तक इसकी भनक ना तो वन पंचायत मजेला गार्ड को लगी और ना हि सरपंच को लग पाई है। वही वन पंचायत मजेला मे इन दिनों खनन कार्य भी सडक के किनारे बड़े जोरो पर चल रहा है। वन क्षेत्राधिकारी प्रमोद कुमार का कहना है कि टीम गठित कर लकड़ी तस्करो को जल्द पकड़ा जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  6 अक्टूबर को लेकसिटी हैप्पी होम डांडिया नाइट की रहेगी धूम
To Top

You cannot copy content of this page