बेतालघाट। 10 मार्च को उत्तराखंड में प्रत्याशियों के राजनैतिक भविष्य का फैसला हो चुका है और एक बार फिर से भाजपा पूर्ण बहुमत से प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है।
वही नैनीताल विधानसभा सीट पर कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुई सरिता आर्य और भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुए संजीव आर्य के बीच मुख्य रूप से मुकाबला हुवा था। लेकिन सरिता आर्य मतगणना के दौरान शुरू से अंत तक बढ़त बनाए रखी थी और 7890 मतों से संजीव आर्य को पराजित कर दिया।
बता दे कि कोरोनकाल के दौरान भाजपा का राशन वितरण ने सरिता की जीत में अहम भूमिका निभाई थी बेतालघाट क्षेत्र के लोगो द्वारा नमक का हक अदा किया और सरिता आर्य को अपना विधायक बना दिया।
कोरोनकाल में भाजपा का राशन वितरण बेतालघाट की जनता ने किया नमक का हक अदा
By
Posted on