 
भीमताल। मंगलवार को भीमताल विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी लाखन सिंह नेगी के नाथुवाखान कार्यालय में पुलिस द्वारा छापेमारी कर चार लोगों को गिरफ्त में लेने का मामला सामने आया है।जिसके बाद लाखन सिंह नेगी ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी राम सिंह कैड़ा के कहने पर पुलिस ने मेरे कार्यालय में छापेमारी कर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
नेगी ने कहा कि प्रदेश में चुनाव के चलते आदर्श आचार संहिता प्रभावी है,पर कुछ लोगो के कहने पर इसका दुरुपयोग किया जा रहा है।
लाखन ने कहा कि भीमताल विधानसभा में उनकी बढ़ती लोकप्रियता के चलते सत्ता की हनक में चूर भाजपा प्रत्याशी अब अपनी हार देख इस तरह के षड्यंत्र को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन वे हार मानने वाले नहीं है, उनके साथ भीमताल की जनता का आशीर्वाद है,और जनता उनको आगामी 14 फरवरी को सबक सिखाने जा रही है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
 
													
																							

 
											 
						 
					 
						 
					 
						 
					


 
									 
																		 
									 
																		 
									 
																		 
									 
																		 
									