राजनीति

बेतालघाट महोत्सव का श्रेय आयोजको को:हेम आर्य

बेतालघाट महोत्सव के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि वरिष्ठ भजापा नेता हेम आर्य ने कहा कि बेतालघाट में इतने बड़े और भव्य स्तर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होना बहुत बड़ी उपलब्धि है।इसके लिए आयोजक समिति बधाई की पात्र है।आगे उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा बेतालघाट के लोगो को लगभग सभी मूलभूत सुविधाएं मिल रही है।डिग्री कॉलेज आईटीआई जैसे  शैक्षणिक संस्थानों सहित लोगो को उचित  स्वास्थ्य सुविधा के लिए सुसज्जित अस्पताल व बच्चो के खेलने के लिए खेल मैदान सहित सड़क की व्यवस्था भी पहले से कही ज्यादा दुरस्त हो चुकी है।और जो कमियां है उनको भी जल्द दूर किया जाएगा।साथ ही उन्होंने नवनिर्वाचित सांसद अजय भट्ट को जीत की बधाई देते हुए कहा कि ये जनता और कार्यकर्ताओं की जीत है।इस दौरान शुभम कुमार,दीवान सिंह ढेला,बिशन सिंह, हरीश भंडारी,विनोद जलाल,गणेश बोरा,मनोज,कमल पंत,जानकी आर्य,सरिता आर्य,चंपा जलाल,हेमंत आर्य,जगमोहन सिंह,हरीश नेगी आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  इंसानियत की मिसाल नंदा देवी महोत्सव:डोला भृमण में मुस्लिम भाइयों ने भी की सेवा
To Top

You cannot copy content of this page