राम और कृष्ण के जीवन मूल्यों का अनुकरण आज के समय की प्रबल आवश्यकता: नमन कृष्ण
कृष्ण जन्म की लीला की महिमा का गुणगान हुआ भागवत में
नव साँस्कृतिक सत्संग समिति, शेर का डांडा द्वारा नैनीताल में आयोजित कृष्ण भागवत के चौथे दिन कृष्ण जन्म लीला का आयोजन हुआ।
भागवत में कृष्ण जन्म के अवसर पर भजनों की धुन पर श्रद्धालु झूम उठे।
व्यास श्री नमन कृष्ण जी ने धरती को स्वर्ग बनाने और संस्कारों के विकास हेतु राम के गुणों को धारण कर, कृष्ण की पूजा कर भगवत भक्ति का संदेश दिया।
यजमानों के रूप में खुशहाल सिंह रावत, पुरन चंद्र पांडे, कैलाश जोशी, इंद्र सिंह रावत, मोहन जोशी, कंचन चंदोला, बिशन दत्त नैनवाल, भीम सिंह कारकी, चंद्र शेखर जोशी, विपिन चंद्र पंत, दिनेश चंद्र पांडे द्वारा पूजन अर्चन से शुभारंभ किया।
भागवत के सफल आयोजन में लक्ष्मण सिंह बिष्ट, घनानंद भट्ट, उमेश सनवाल, विनोद सनवाल, नीरज डालाकोटी, हिमांशु पांडे, भैरव सिंह बिष्ट, कमल किशोर बिष्ट, विकास बड़ोला, गौरव जोशी, रजत पांडे, बबलू रावत, हिमांशु बिष्ट आदि द्वारा स्वयं सेवकों के रूप मे योगदान दिया जा रहा है ।