नैनीताल। सरकारी निर्माण कार्यो में अक्सर कार्यो की गुणवत्ता व निर्माण कार्य की सामग्री को लेकर अक्सर सवाल खड़े होते रहते है। मल्लीताल डीएसए मैदान स्थित बास्केट बॉल कोर्ट के में निम्न गुणवत्ता का कार्य के बाद कार्यदायी संस्था द्वारा साबित कर दिया है कि सरकारी कार्यो में अक्सर ऐसा होता ही रहेगा।
बता दे कि कुछ माह पूर्व ही झील विकास प्राधिकरण द्वारा डीएसए मैदान स्थित बास्केटबॉल का पुनर्निर्माण कराया गया था जिसके बाद बास्केटबॉल कोर्ट में अभी एक ही टूर्नामेंट हुआ है, और मैदान से जगह जगह हल्के हल्के गड्ढे होने लगे हैं और रहता साफ तौर पर बाहर निकलता हुआ दिखाई दे रहा है। जिस हिसाब से बजरी बाहर निकल रही है उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसमें सीमेंट का कितना उपयोग किया गया है।और किस गुणवत्ता का कार्य कार्यदाई संस्था द्वारा कराया गया है।
वही बास्केटबॉल कोर्ट में अभ्यास कर रहे खिलाड़ियों का कहना है कि जब से कोर्ट का पुनर्निर्माण हुआ है तब से मैदान में काफी फिसलन हो गई है और अक्सर बास्केट करते हुए खिलाड़ी फिसल जाते है।
22 लाख की लागत से निर्मित नैनीताल का बास्केटबॉल कोर्ट एक टूर्नामेंट में ही उखड़ने लगा
By
Posted on