बीते दिनों हल्दूचौड़ गंगापुर में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी जिस पर मृतका के भाई ने अपने दामाद के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया।
भीमताल पहाड़पानी निवासी अनिल सिंह द्वारा आज लालकुआं कोतवाली में तहरीर सौपते हुए कहा कि उनकी बहन पूजा का विवाह 7 दिसंबर 2019 को हल्दूचौड़ के गंगापुर निवासी कमलेश बिष्ट पुत्र जीत सिंह के साथ हुई। उन्होंने बहन को दहेज के रूप में पूरे जेवर अन्य सामान सहित 50 हजार नगद दिए थे। लेकिन उसके बाद भी वह बार-बार उनसे पैसे की मांग करता था। पुलिस द्वारा कार्यवाही नहीं किए जाने से नाराज मृतका के परिजन आज लालकुआं कोतवाली पहुंचे और न्याय की गुहार लगाने लगे सुनवाई नहीं होने पर सभी लोग एकत्र होकर पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय पहुंचे जहां सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया