शिक्षा

ऑल सेंटस कॉलेज संगीत की धुनों से हुआ गुंजायमान

नैनीताल। गुरुवार को ऑल सेंट्स कॉलेज सभागार में स्पिक् मेकै संस्था द्वारा शाष्त्रीय संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें स्पिक् मेकै संस्था के डॉ मैसूर मंजुनाथ ने कक्षा 6 से 12 तक के छात्राओं के बीच राग हिंडोला पर आधारित पल्लवी संगीत वायलिन पर प्रस्तुत किया।आगे पढ़ें….

भाव विभोर कर देने वाली इस प्रस्तुति के दौरान मृदंग मे श्री अनिरुद्ध एस, मोर्चिंग मे  टी ए रामानुजन व वायलिन पर सुमंथ मंजुनाथ ने डॉ मैसूर मंजुनाथ की संगत की। सभी संगीतज्ञों ने सुर और ताल की ऐसी जुगलबंदी पेश की कि सभी मंत्रमुग्ध हो गए। साथ ही सभी ने एकल प्रस्तुति देकर समा बाँध दिया। विश्वविख्यात् संगीतज्ञ डॉ मंजुनाथ ने छात्राओं को वायलिन के तकनीकी पहलू से भी रूबरू कराया और भारतीय  शाष्त्रीय संगीत के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि संगीत की की भी सीमा नही होती और वह संगीत ही है जो कि पूरे विश्व को जोड़े हुए और सभी को आनंद प्रदान करता है। साथ ही छात्राओं से हमेशा शाष्त्रीय संगीत से जुड़े रहने का प्रयास करने का अनुरोध किया। संगीतज्ञों की टीम ने कार्यक्रम का समापन रघुपति राघव राजा राम भजन के साथ किया।आगे पढ़ें

यह भी पढ़ें 👉  एक देश एक चुनाव केवल ध्यान भटकाने का भाजपाई मुद्दा:नेताप्रतिपक्ष यशपाल आर्य

बता दे कि संस्था युवाओं के बीच भारतीय शास्त्रीय संगीत और संस्कृति के प्रचार के लिए समाज  के तत्त्वधान मे शाष्त्रीय संगीत के महान ज्ञाता व अमेरिका, इंग्लैंड, रोम, फ्रांस जैसे देशों व हॉवर्ड और ऑक्सफोर्ड जैसी यूनिवर्सिटियों मे प्रस्तुति दे चुके है।आगे पढ़ें…

कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका संगीता बिष्ट व छात्रा अरुसा बजाज ने किया। इस दौरान विद्यालय की छात्राएं, शिक्षकगण, स्पिक् मैके संस्था के श्री सूरज व डॉ मंजुनाथ आदि मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page