कुमाऊँ

भीमताल की सड़कों की सुध ले प्रशासन:समाजसेवी पुरन ब्रजवासी।

डामरीकरण, साइड वाल, नालियों का निर्माण कर तत्काल सड़कों को सुरक्षित रखें लोक निर्माण विभाग

भीमताल। उत्तराखंड में मिनी पर्यटन शहर के नाम से जाना जाता है और कुमाऊँ की दहलीज पर बसा होने से कुमाऊँ को जाने वाला यातायात भीमताल नगर से ही होकर जाता है। हर वर्ष देश-विदेश से लाखों पर्यटन यहां भीमताल, नौकुचियाताल, सातताल व आस-पास के दर्जनों नैर्सिंग पर्यटन क्षेत्रों एवं धार्मिक स्थलों  का दीदार करने इन्हीं सड़कों से पहुँचता है। सड़कों की हालत पर नजर डालें तो पर्यटन शहर भीमताल से जुड़ी सभी सड़के जगह-जगह गड्ढा युक्त, जल भराव, किचड़, धूल, मिट्टी से धूमिल पड़ी है। भीमताल-भवाली मार्ग,भीमताल-तल्ली ताल,बोहराकुन राजमार्ग भीमताल बाईपास मार्ग,नौकुचियाताल मार्ग लगभग लोक निर्माण विभाग कि सभी भीमताल नगर से जुड़ी सड़कें आज निर्माण की आश में जर्जर, टूटी-फूटी, साइड वाल और बरसाती नालियों से असुरक्षित है।

यह भी पढ़ें 👉  अधोडा के ग्रामीणों की फजीहत पीएमजीएसवाई नही ले रहा सुध:डॉ.हरीश बिष्ट

नगर के सामाजिक कार्यकर्ता पूरन चंद्र बृजवासी ने कहां कि यातायात सुगमता हेतु जिला प्रशासन एवं लोक निर्माण विभाग द्वारा बड़े-बड़े दावे बीते वर्षों से किए जा रहे हैं किन्तु सड़कें डामरीकरण, नालियों के निर्माण, रोड किनारे की गिरी दीवारों के निर्माण न होने से भद्दी व असुरक्षित होते जा रही हैं उन्होंने लोक निर्माण विभाग से  नगर से जुड़ी सभी सड़कों पर शरद कालीन सीजन से पहले तत्काल डामरीकरण अन्य सुरक्षित निर्माण कार्य करने कि मांग की है।

To Top

You cannot copy content of this page