क्राइम

अवैध होटलो और गेस्ट हाउसो पर प्रशासन का डंडा,कैंची में 6 अवैध होटलों पर चालानी करवाई

नैनीताल। नगर में बीते लंबे समय से अवैध रूप से सैकड़ो होटल और गेस्ट हाउसों का संचालन किया जा रहा है जिसको लेकर अब पालिका व पर्यटन विभाग द्वारा ऐसे होटलों व गेस्ट हाउसों की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।और नियमो की अनदेखी कर संचालन कर रहे स्वामियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।जिला पर्यटन अधिकारी और प्रभारी ईओ नगर पालिका अतुल भंडारी ने बताया कि मंगलवार को कैंची धाम क्षेत्र में होटलों व होमस्टे का निरीक्षण किया गया। इस दौरान बिना पंजीकरण के संचालित 6 होटल पर चालानी कार्रवाई की गई।तथा नियमों का पालन न करने पर पांच को नोटिस दिए गए।जबकि सोमवार को नगर के जीपी गेस्ट हाउस और श्री होम्स मॉल रोड नैनीताल का बिना पंजीकरण संचालन किए जाने पर। दस-दस हजार का चालान किया गया है। और सूर्या हॉलिडे होम व होटल एलफीन को नियमावली में दिए गए नियमो का उलंघन होने पर नोटिस दिया गया है।आगे पढ़ें….

यह भी पढ़ें 👉  फाइव ए साइट फुटबॉल प्रतियोगिता पर शीला माउंट का कब्जा
जिला पर्यटन अधिकारी अतुल भंडारी

बता दे कि नगर में सैकड़ो की संख्या में अवैध तरीके से होटल व गेस्ट हाउसो का संचालन किया जा रहा है जिसका कोई भी विवरण ना तो होटल एसोसिएशन के पास है और ना ही पर्यटन विभाग के पास। नियमों को ताक में रखकर धड़ल्ले से अवैध व्यवसाय चल रहा है जिससे पालिका को भी राजस्व नहीं मिल पा रहा है। और रजिस्टर्ड नहीं होने के चलते कई बार होटल में सैलानियों के साथ बदसलूकी के मामले भी सामने आ चुके हैं।

To Top

You cannot copy content of this page