क्राइम

मुक्तेश्वर से नाबालिग को भगा कर ले गया आरोपी को पोक्सो एक्ट में भेजा जेल

बीते दो जून को नैनीताल जनपद भीमताल विधानसभा रामगढ़ ब्लॉक के मुक्तेश्वर निवासी ब्यक्ति द्वारा मुक्तेश्वर थाने में अपनी 15 वर्षीय नाबालिग पुत्री की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई जिस पर मुक्तेश्वर थाना अध्यक्ष महेश जोशी के नेतृत्व में पुलिस ने धारा 365 के तहत अभियोग पंजीकृत कर गुमशुदा नाबालिक की तलाश जारी कर दी।

परिजनों से प्राप्त जानकारी के आधार पर संदिग्ध की तलाश की गई। जिस आधार पर पुलिस ने शिकायतकर्ता के गांव में काम करने वाले गौरव शर्मा पुत्र स्व० श्याम लाल शर्मा, निवासी ग्राम मझोला, थाना नानकमत्ता जिला उधम सिंह नगर के अचानक गायब हो जाने पर संदेह प्रतीत हुआ। जिस आधार पर मुक्तेश्वर पुलिस टीम द्वारा महिला उपनिरीक्षक प्रियंका मौर्या के साथ उक्त संदिग्ध व्यक्ति के घर में आज छापामारी की उसके घर नानकमत्ता क्षेत्र से नाबालिका को सकुशल बरामद किया गया। 

यह भी पढ़ें 👉  पीएम मोदी के जन्मदिवस पर केक काटकर चलाया स्वच्छता अभियान

जिसके बाद आरोपी पर नाबालिका को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने व उसके साथ दुराचार करने पर उसके विरुद्ध धारा 363, 366, 376(III) आई.पी.सी. व 3/4 पोक्सो अधिनियम के तहत जेल भेज दिया गया।

To Top

You cannot copy content of this page