धर्म-संस्कृति

धूमधाम से मनाया गया नयना देवी मंदिर का 140वां स्थापना दिवस।

नैनीताल। मंदिर परिसर में बीते 21 मई से आचार्य भुवन चन्द्र त्रिपाठी द्वारा देवी भागवत की कथा का ब्याख्यान के बाद सोमवार को मां नयना देवी मन्दिर का 140वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। मुख्य पुजारी बसन्त बल्लभ पांडे द्वारा ब्राह्म मुहूर्त में आधुनिक मंदिर के निर्माता अमर नाथ शाह के वंशजों द्वारा कुलपूजा की गई,तथा श्री मद देवी भागवत की कथा के लिए पंचदेव पूजन और देवी पूजन किया गया।जिसके बाद हवन,पूर्णाहुति के साथ ही कन्या पूजन किया गया।व्यास पूजन और तत्पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय लोगो सहित हज़ारों की संख्या में सैलानियो ने प्रसाद ग्रहण किया।मुख्य यजमान मनोज चौधरी सपरिवार शामिल रहे,तथा कुल पूजा में प्रदीप साह पत्नी नीमा सह व प्रणय साह पत्नी मनीषा साह शामिल रही जबकि राजीव लोचन साह, दिव्यन्त साह,विजय लाल साह व महेश भट्ट भी धर्मिक अनुष्ठान में मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  नंदा देवी महोत्सव:बारिश के खलल के बाद मेले में लौटी रौनक लोगो ने जमकर की खरीदारी
To Top

You cannot copy content of this page