कुमाऊँ

थाना बेतालघाट में किया गया थाना दिवस का आयोजन

बेतालघाट: थाना बेतालघाट परिसर में प्रमोद कुमार साह क्षेत्राधिकारी भवाली, नंदन सिंह तहसीलदार बेतालघाट की अध्यक्षता में थाना दिवस का आयोजन किया गया।

जिसमें बेतालघाट क्षेत्र की ब्लॉक् प्रमुख आनंदी बधानी, क्षेत्र के व्यापारी, ग्राम प्रधान, बीडीसी मेंबर, जनप्रतिनिधियों व संभ्रांत नागरिकों का पुलिस व स्थानीय प्रशासन के मध्य आपसी समन्वय स्थापित कर जनता में पुलिस व स्थानीय प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ाए जाने के संबंध में गोष्ठी भी आयोजित की गई।

वहीं थाना दिवस के अवसर पर स्थानीय जनता द्वारा बेतालघाट क्षेत्रातर्गत पार्किंग की व्यवस्था, स्कूलों के आसपास स्कूल खुलने व छुट्टी के समय यातायात व्यवस्था सुदृढ़ किये जाने। युवा पीढ़ी में बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाए जाने के संबंध में कार्यवाही की अपील की गई।

इसी के साथ बाजार क्षेत्र के आसपास पार्किंग हेतु भूमि का चयन कर पार्किंग की व्यवस्था में सुधार किया जाने में विचार विमर्श किये गये।स्कूलों के खुलने व छुट्टी के समय पुलिस व्यवस्था सुदृढ़ किए जाने व युवा पीढ़ी को नशे के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक किये जाने हेतु समय-समय पर पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान चलाए जाने के विषय में चर्चा की गई।

यह भी पढ़ें 👉  अधोडा के ग्रामीणों की फजीहत पीएमजीएसवाई नही ले रहा सुध:डॉ.हरीश बिष्ट

साथ ही स्थानीय जनता द्वारा तहसीलदार बेतालघाट को जाति, ईडब्ल्यूएस, डोमिसाइल, हिल प्रमाण पत्र आदि विलंब से जारी किए जाने के संबंध में अवगत कराया गया।

जिसके चलते बेतालघाट तहसीलदार नंदन सिंह ने कहा कि आदर्श चुनाव आचार संहिता के दृष्टिगत व कर्मचारियों की अन्यत्र ड्यूटी होने पर संभवत है इनमें विलम हुआ हो परंतु अब स्थिति सामान्य हो चुकी है उक्त प्रमाण पत्र निर्धारित अवधि के अंदर ही बाद जांच जारी किए जा रहे हैं।

To Top

You cannot copy content of this page