नैनीताल/भीमताल। उभरते सितार वादक हर्षित के उत्कृष्ट सितार वादन के लिए सहारा चैरिटेबल ट्रस्ट, संत कबीर नगर, उत्तर प्रदेश द्वारा अंबेडकर रत्न तथा सोसायटी पाइंट फाउंडेशन, इंदौर मध्यप्रदेश द्वारा राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। हर्षित लेक्स इंटरनेशनल स्कूल, भीमताल में दसवीं के छात्र हैं और उत्तरायणी मेला बागेश्वर, रचना महोत्सव अल्मोड़ा, लखनऊ आदि स्थानों पर सितार वादन की प्रस्तुति दे चुके हैं। वे सितार वादन की शिक्षा अपने दादा गुरु श्री सुरेश कुमार व अपने पिता अमृत कुमार से ले रहे हैं। संगीत नाटक अकादमी लखनऊ से प्रथम स्थान के साथ ही इस वर्ष भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय एवं झंकृति भाव इंटरनेशनल आश्रम बेंगलुरु द्वारा गंधर्व भूषण अवॉर्ड से भी सम्मानित हो चुके हैं। हर्षित की इस उपलब्धि पर लेक्स इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य/निदेशक एस एस नेगी, माया चनियाना (प्रधानाचार्या गदरपुर), अनिल घिल्डियाल, जहूर आलम, लेक्स इंटरनेशनल स्कूल के शिक्षक गण आदि ने शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
भीमताल लेक इंटरनेशनल में दसवीं के छात्र सितार वादक हर्षित अंबेडकर रत्न व राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार से सम्मानित
By
Posted on