नैनीताल। मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार रविवार को नगर में सुबह से ही धुंध छाई रही जिसके चलते ठंड में अचानक से बढ़ोतरी होने से ठिठुरन बढ़ गई।और स्थानीय लोगो सहित सैलानी ठंड से बचते रहे।जिसके चलते नगर में लोगो की चहल पहल काफी कम देखने को मिली।वही ठंड से बचाव के लिए लोगोको अब गर्म कपड़ों व अलाव का सहारा लेना पड़ा तो पंत पार्क फड़ बाजार,मॉल रोड व भोटिया बाजार से लोगो ने गर्म कपड़ों की खरीदारी भी की।वही मौसम विभाग ने भी आने वाले दिनों में ठंड में और इजाफा होने की भविष्यवाणी की है।मौसम में अचानक आए बदलाव से लोगो को इस वर्ष भी बर्फवारी का बेसब्री से इंतजार है।
नैनीताल में तापमान -2 डिग्री,अब बर्फबारी का इंतजार
By
Posted on