दुर्घटना

कोसी नदी में डूबने की घटनाओं को रोकने हेतु तहसील प्रशासन हुआ अलर्ट

बेतालघाट: कोसी नदी में डूबने की घटनाओं को रोकने हेतु प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। आए दिन नदी में होने वाली घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस व प्रशासन की सयुंक्त टीम का गठन किया का रहा है। गहराई वाले स्थानों को चिन्हित कर चेतावनी बोर्ड भी लगाए जायेंगे।

गर्मियों के दौरान हाईवे में आवाजाही करने वाले पर्यटक भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग के समीप बहने वाली कोसी नदी पर नहाने के लिए उतर जाते है। कोसी नदी में नहाने के दौरान गहराई व भंवर का सही अंदाजा न होने से कई लोगो की डूबने से मौत भी हो चुकी है।

बीते रोज निर्माणाधीन खैरना रानीखेत पुल पर कार्यरत नेपाली मूल श्रमिक की पुल के समीप कोसी नदी में नहाते समय डूबकर मौत हो गई। वहीं घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए तहसील प्रशासन हरकत में आ गया है। गहराई तथा भंवर वाले स्थानो को चिह्नित कर उस स्थान पर आवाजाही प्रतिबंधित करने की तैयारी कर ली गई है। साथ ही निगरानी बढ़ाने के लिए पुलिस तथा राजस्व पुलिस की संयुक्त टीम का गठन भी किया जाएगा। इसी के साथ एनएच प्रशासन ऐसे स्थानों पर चेतावनी बोर्ड भी लगाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  सड़क में मिट्टी के ढेर ने ले ली थी नैनीताल घूमने आए पांच छात्रों के की जान

कोश्या कुटौली तहसील के उपजिलाधिकारी राहुल शाह ने बताया कि कोसी नदी में घटनाएं न बढे़ इसके लिए गंभीरता से कदम उठाए जाऐगें। गहराई व भंवर वाले स्थानों को चिन्हित कर चेतवानी बोर्ड लगाए जायेंगे।

To Top

You cannot copy content of this page