भीमताल। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान भीमताल में शिक्षक विद्यार्थी संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के द्वारा लोक एवं शास्त्रीय संगीत की विभिन्न विधाओं में अपनी रंगारंग प्रस्तुति दी।
डाइट प्राचार्य आरसी पुरोहित तथा मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत एवं अतुल जोशी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया
विद्यार्थी वर्ग में कक्षा नौ से कक्षा 12 तक अध्ययनरत विद्यार्थियों के द्वारा संगीत की नृत्य विधा में तथा शिक्षकों के द्वारा लोकगीत एवं शास्त्रीय गीत के साथ-साथ लोक नृत्य विधा में अपनी प्रस्तुति दी।
शिक्षकों की शास्त्रीय गायन विधा में हरीश जोशी ने प्रथम स्थान तथा नीलम कफल्टिया ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। लोक गायन में डिंपल जोशी ने प्रथम स्थान था हरीश चंद्र पांडे ने द्वितीय स्थान तथा हेम पपने ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लोक नृत्य विधा में ललिता पंचपाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
विद्यार्थियों की नृत्य प्रतियोगिता में तनिष्क शर्मा ने प्रथम स्थान तथा हरीश शर्मा ने द्वितीय स्थान, प्रियंका ढोंढीयाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम संयोजिका कुसुमलता वर्मा ने बताया कि जनपद स्तर पर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के द्वारा राज्य स्तर में प्रतिभाग किया जाएगा ।
इस अवसर पर विकासखंड स्तर पर आयोजित की गई प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया।
निर्णायक मंडल के रूप में प्रभाकर जोशी,आभा भैसोड़ा, संजय गोस्वामी रहे।
इस दौरान ज्योतिर्मयी मिस्र,आरती जैन, गौरीशंकर काण्डपाल ,गोपाल जोशी, राजेश जोशी, संजीव पांडे,हरीश बिष्ट, नीरज तिवारी, रेखा तिवारी गौरव जोशी आदि सहित डीएलएड के प्रशिक्षणार्थी मौजूद रहे।