नैनीताल। रविवार को राजकीय पॉलीटेक्निक प्रकोष्ठ द्वारा विशेष शिविर के तीसरे दिन स्वयंसेवियों ने दिन की शुरूआत लक्ष्य गीत एवं भजनों से की तथा समस्त विश्व को वसुधैव कुटुंबकम लक्ष्य की तरफ चलने के लिए आह्वाहन किया। जिसके बाद स्वयंसेवियों ने सर्वेक्षण अभियान चलाया। रविवार को बौद्धिक सत्र में विशिष्ट अतिथि मुख्य स्थाई अधिवक्ता त्रिभुवन सिंह फ़र्त्याल व प्रधानाचार्य विनीता फर्त्याल मौजूद रहे। स्वयंसेवियों को राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व के बारे में बताया तथा शिविरार्थियों को विधिक सेवा अधिकार के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी।कार्यक्रम का संचालन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी राजेश लोहनी,कविता नेगी व राधिका द्वारा किया गया। कार्यक्रम में 150 स्वयंसेवकों ने प्रतिभाग किया।
पॉलीटेक्निक के राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में सर्वेक्षण एवं विधिक सेवा अधिकारों की दी गई जानकारी
By
Posted on