नैनीताल। 26 सितंबर से नवरात्रों के दौरान कुमांउ क्षेत्र में हर गांव में रामलीला का मंचन किया जा रहा है।वही नैनीताल नगर में भी तल्लीताल,मल्लीताल सूखाताल व शेर का डांडा 7 नंम्बर सहित नगर में चार स्थानों पर रामलीला का मंचन चल रहा है।
आदर्श रामलीला व जनकल्याण समिति के सहयोग से साल 1956 से लगातार सूखाताल में रामलीला का मंचन किया जा रहा है।इस बार डीएसबी परिसर के बीए प्रथम वर्ष के छात्र अभय कुमार राम का किरदार निभा रहे है,इससे पूर्व में वे भरत व शत्रुघन का किरदार निभा चुके है। मोहनलाल साह विद्या मंदिर की 9वीं की छात्रा रिद्धिमा आर्य सीता माता का किरदार निभा रही है। सनवाल स्कूल के 12वीं के छात्र जयवर्धन चन्द्र लक्ष्मण की भूमिका निभा रहे है। तो वही वरिष्ठ कलाकार ज्योलिकोट ग्राम प्रधान हरगोविंद रावत ने दशरत के किरदार से लोगो को मंत्र मुग्ध कर दिया,हरगोविंद ज्योलिकोट में बीते 26 वर्षों से दशरत की भूमिका निभा रहे है। तथा बीते 8 वर्षों से रावण का किरदार निभा रहे रोहित वर्मा की भी लोगो ने काफी प्रशंसा की। भाजपा नेता मोहित लाल साह बीते 6 वर्षों से लगातार सूखाताल रामलीला में हनुमान की भूमिका का बखूबी निर्वाहन कर रहे है।मोहित पूर्व में राम सेवक सभा में हनुमान का किरदार निभा चुके है।
हारमोनियम पर नरेश चमियाला तथा तबले में राहुल जोशी अपनी भूमिका निभा रहे है।
रामलीला के मंचन में समिति अध्यक्ष गोपाल रावत,सचिव रितेश साह, उपाध्यक्ष मुकेश धस्माना,हेम लता पांडे,आशीष सनवाल,नितेश पंत,नसीर अली,मदन मेहरा,मोहित लाल साह,पवन कुमार,विश्वकेतु वैद्य, नीरज डालाकोटी, माया पंत,हेमा साह,हंसा पंत,प्रियंका,लता मेहरा,भूमिका पंत आदि का सहयोग बना हुआ है।