

















नैनीताल। डीएसबी परिसर के छात्र-छात्राएं समय-समय पर अपने प्रतिभाओं से कुमाऊं यूनिवर्सिटी सहित क्षेत्र का नाम रोशन करते रहे हैं वही अब ताइक्वांडो में भी परिसर के छात्र-छात्राएं देश में परिसर का नाम रोशन कर रहे हैं।
डीएसबी परिसर के क्रीडाधिकारी डॉ. संतोष कुमार ने बताया कि उधम सिंह नगर के दिनेशपुर में बीते 22 व 23 फरवरी को आयोजित अंतर महाविद्यालयी ताइक्वांडो प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में डीएसबी परिसर पहले स्थान पर रहा।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले परिसर के साथ छात्रों का राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया है। जिसमें अलग-अलग भार वर्गों पर पुरुष वर्ग के छह जबकि महिला वर्ग की एक छात्रा शामिल है। पुरुष वर्ग में विभोर भट्ट, धीरज यादव, योगेंद्र, दीपक, कुंदन पांडे व आशीष कबडवाल तथा महिला वर्ग में भारती परगाई का चयन हुवा है।
वही नैनीताल ताइक्वांडो क्लब के अध्यक्ष विश्वकेतु वैद्य ने छात्राओं का चयन होने पर खुशी व्यक्त करते हुए खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।



























































लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
