शिक्षा

राजकीय आदर्श इण्टर कालेज नाई के छात्रों ने चलाया स्वच्छता जागरूकता अभियान

धारी। प्लास्टिक मुक्त धरती अभियान के तहत  राजकीय आदर्श इण्टर कालेज नाई के छात्रों ने ग्राम नाई में स्वच्छता अभियान एवं जागरूकता रैली  निकालकर समाज को संदेश दिया कि हमें प्लास्टिक का उपयोग बन्द करना चाहिए। जो हमारे मानव जीवन के अस्तित्व के लिए खतरा है। 

स्वच्छता अभियान के तहत विद्यालय परिसर,सार्वजनिक खेल मैदान,मुख्य मार्ग,बाजार क्षेत्र में सफाई की गयी ।सभी ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। विद्यालय प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह उत्तम नयाल द्वारा सभी को प्रतिज्ञा दोहरवाई कि हम अपने जीवन में प्लास्टिक का उपयोग नही करेंगे। कूड़े को नियत स्थान पर ही डालेगे। प्रधानाचार्य अर्जुन कुमार द्वारा सभी से आग्रह किया गया कि हम प्लास्टिक मुक्त धरती बनाकर पर्यावरण एवं मानव जीवन का संरक्षण करेगें। दुकानदारों से कहा कि कूड़े को कूड़ेदान में ही डाले।

यह भी पढ़ें 👉  अधोडा के ग्रामीणों की फजीहत पीएमजीएसवाई नही ले रहा सुध:डॉ.हरीश बिष्ट

इस दौरान अर्जुन साह,त्रिलोक नयाल,सोरेन सिंह,अंजुल जोशी,प्रकाश चन्द्र,हेमा गंगवार,शशि,हेमा पंत,गीता जोशी,ममता नयाल,दीपक नयाल आदि मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page