धर्म-संस्कृति

सुयालबाड़ी व गरमपानी बाजार में सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र छात्राओं ने निकाली झाकियां

गरमपानी। कृष्ण जन्माष्टमी पर्व के मौके पर गुरुवार को सरस्वती शिशु मंदिर सुयालबाड़ी के छात्र छात्राओं ने सुयालबाड़ी बाजार क्षेत्र में राधा कृष्ण की वेशभूषा पहनकर झांकी निकाली। साथ ही विद्यालय में कृष्ण सज्जा प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें छात्र छात्राओं ने हर्षोल्लास के साथ बढ़ चड़कर प्रतिभाग किया। 

गुरुवार को कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ख्यालीराम कर्नाटक, व्यवस्थापक रमेश चंद्र सुयाल, संरक्षक भुवन चंद्र सुयाल, कोषाअध्यक्ष ममता नेगी, समस्त अभिभावक बंधु तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश चन्द्र पाण्डे द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित मां सरस्वती की प्रतिमा में पुष्पार्चन कर किया गया। 

यह भी पढ़ें 👉  इंसानियत की मिसाल नंदा देवी महोत्सव:डोला भृमण में मुस्लिम भाइयों ने भी की सेवा

वहीं दूसरी ओर सरस्वती शिशु मंदिर गरमपानी के छात्र छात्राओं द्वारा भी गरमपानी बाजार क्षेत्र में राधा कृष्ण की सुंदर झांकिया निकाली।तथा विद्यालय परिसर में चित्रकला प्रतियोगिता का आयो किया गया। इसी के साथ विद्यालय के प्रधानाचार्य तुलसी प्रसाद भट्ट द्वारा कृष्ण की लीलाओं से अवगत कराया गया। 

कार्यक्रम में एसएसवी सुयालबाड़ी विद्यालय के आचार्य रोहित सिंह जीना, भुवन चंद्र गुणवंत, सीता नेगी, ललिता आर्य,  अनीता जीना, ssv गरमपानी के बबिता, हंसा देवी, मंजू, पूजा, रोशनी आदि मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page