कुमाऊँ

डीएसबी परिसर में छात्रों ने किया स्वैच्छिक रक्तदान

नैनीताल। राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ कुमाऊं विश्वविद्यालय तथा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई डीएसबी परिसर रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर कुमाऊं विश्वविद्यालय के यू आई आई सी कुमाऊं विश्वविद्यालय, वाणिज्य विभाग व बीडी पांडे अस्प्ताल के सहयोग से गुरुवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया।

रक्तदान शिविर में बतौर मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्या, विशिष्ठ अतिथि कुलपति प्रो. एन के जोशी का डीएसबी परिसर निदेशक  प्रो. एल.एम जोशी द्वारा स्वागत किया गया।

विधायक सरिता आर्या  तथा प्रो. एन के जोशी ने  पुस्तकालय के हॉल के रिनोवेशन कार्य का उद्घाटन  किया तथा पुस्तकालय की साज सज्जा के लिए विधायक निधि से एक लाख रुपए दिए। विधायक ने स्वर्गीय डॉ. साह के लाइब्रेरी में किए गए कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि रक्तदान एक महादान है जिससे प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति ने करना चाहिए तथा समय-समय पर ऐसे शिविरों का आयोजन होता रहना चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल बैंक के सहयोग से रामलीला मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रमो का विधायक सरिता ने किया उद्धाटन

रक्तदान शिविर का संचालन प्रोफेसर ललित तिवारी निदेशक रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल द्वारा किया गया। 

रक्तदान शिविर में 100 से भी अधिक छात्रों ने रक्तदान करने के लिए पंजीकरण करवाया, लेकिन 19 छात्रों का ही रक्तदान हो सका क्योंकि ब्लड बैंक में 19 की ही क्षमता शेष बची थी। रक्तदान शिविर में डॉ ललित मोहन, डॉ दीपक कुमार डॉक्टर नेत्रपाल, हिमानी, सौरभ भावना ,चंद्र प्रकाश तिवारी, अनिल सिंह हिमांशु, हर्ष थापा, अनमोल ,धीरज बिष्ट ,तनुजा शुभम ,तनुज उपरेती  ने रक्तदान किया।

To Top

You cannot copy content of this page