नैनीताल। प्रयास संस्था द्वारा विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के मौके पर बुधवार को नगर के तल्लीताल क्षेत्र के राजकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय व शहीद कैप्टन रमेश सिंह जूनियर हाईस्कूल में छात्र-छात्राओं को नशे के प्रति जागरूक किया। इस दौरान छात्र, छात्राओं को बताया गया की धूम्रपान करने से स्वास्थ्य में कितना गंदा प्रभाव पड़ता है। दुनिया भर में तम्बाकू के इस्तेमाल को कम या बंद करने के लिए हर साल 31 मई को ‘वर्ल्ड नो टोबैको डे’ यानी विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मनाया जाता है। तम्बाकू के इस्तेमाल से जुड़े स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं के बारे में जानकारी दी गई वहीं बताया गया कि तम्बाकू के सेवन से फेफड़े का कैंसर, हार्ट डिजीज, सांस की बीमारी समेत कई और गंभीर बीमारियां शामिल हैं। वहीं छात्र /छात्राओं को नशे से दूर रहने की सलाह दी गई।
विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर छात्रों को नशे के प्रति किया गया जागरूक
By
Posted on