शिक्षा

राजकीय महाविद्यालय लमगडा़,वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बाधा समा

अल्मोड़ा।सोमवार को राजकीय महाविद्यालय लमगडा़ में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया  बतौर मुख्य अतिथि खण्ड विकास अधिकारी जगत सिंह मेहरा व महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.उषा रानी ने दीप प्रज्वलित कर और छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। छात्राओं द्वारा तिलक लगाकर सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने कुमॉऊनी, गढवाली, पंजाबी एवं राजस्थानी लोक नृत्य से कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। तथा सांस्कृतिक एवं विभागीय प्रतियोगिताओं के पुरस्कार भी वितरित किये गये।और पुरातन छात्रसंघ अध्यक्ष नवल रावत एवं सचिव, गौरव कपकोटी ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित किया।आगे पढ़ें……

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल बैंक के सहयोग से आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोक गायक इंद्र आर्या ने लोगो को थिरकने पर किया मजबूर

मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा की आप अपनी लोक संस्कृति के साथ-साथ शिक्षा के लिये भी प्रयासरत रहें कार्यक्रम के अन्त में महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा छात्र/छात्राओं को सम्बोधित कर उन्हें हर क्षेत्र में आगे बढने हेतु प्रेरित किया। इस दौरान महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राघ्यापिका डॉ. साधना पन्त,सिद्वार्थ कुमार गौतम,नरेन्द्र प्रसाद आर्या, हेमंत कुमार बिनवाल आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ, रेनू जोशी द्वारा किया गया।

To Top

You cannot copy content of this page